Saturday 3 December 2011

अनुज्ञा प्रश्न

रोक दो स्पृहा
रोक दो कच्चे गारे में सनी
अविछिन्न सी बाते हैं ये ,
ये तुम्हारी मर्म कथा
रस का निर्झर निचोड़ नहीं
प्रतीति में झांकते काले बादल
सभी और हैं,
कफस को मजबूत बनाते लोग
आकुल हृदय को ही
निशाना बनाते हैं ,
सौंदर्य रहित परिभाषा
रचने वाले
सदियों से अवसाद मुखर के
स्वर को अग्नि देते हुए
परिवृत के
बीचोबीच डेरा डाले पड़े हैं
जरुरत हैं उनको
परिपथ से बाहर करने की

No comments:

Post a Comment